प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के द्वारा अपराध को नियंत्रित करने के लिए सामाजिक तत्वों के विरुद्ध जो आपराधिक रिकॉर्ड है उनको दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है तो वहीं ऐसे अपराधी रिकॉर्ड है उनके ऊपर भी कार्यवाही की जा रही है । कल रात को काम्पिंग गस्त के दौरान पुलिस द्वारा 365 वारंट तामील किए गए,
अब शराब का कारोबार करने वाले 54 आरोपियों का कार्यवाही की गई
कल कल पुलिस द्वारा 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर 504 देसी विदेशी शराब जप्त की गई एवं 34/2 की कार्यवाही की
वही स्थाई वारंट 145 एवं गैर मयादी वारंट 132 तमिल कराई गई
No comments:
Post a Comment