प्रथम टुडे जबलपुर : - जीआरपी थाना जबलपुर में दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके द्वारा लोगों को योजनाओं के नाम पर खाते खुलवाए जाते थे, खाता खुलने खुलने के बाद खाते का उपयोग या स्वयं करते थे। रेल पुलिस के डीएसपी लोकेश मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय चौधरी धाकन सिंह चौधरी ने जबलपुर जीआरपी में शिकायत की थी कि उसको मदन महल थाने स्टेशन पर एक माह पहले गोटेगांव निवासी शुभम पटेल मिला था। जिसने उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाले के लिए खाता खुलवाने को कहा। संजय चौधरी उनकी बातों में जाकर खाता खुलवा लिया। खाता खुलवाने के दौरान संजय चौधरी ने अपने पैन कार्ड आधार कार्ड और अपनी फोटो सभी शुभम पटेल को दी थी, शुभम पटेल द्वारा भूमि कागजों के आधार पर एक सिम भी खरीदी गई थी। संजय चौधरी के अनुसार जब बैंक पहुंचा तो पता चला उसके नाम से एटीएम भी निकल गया है इसका उपयोग किया जा रहा है जब उसने पता किया तो उसके बैंक से लेनदेन किया जा रहा था। उसने जब शुभम पटेल को दोबारा मदन महल में पकड़ा और पूछा तो उसने कहा कि मैं तुम्हारे कागजात और अकाउंट नंबर शुभम शर्मा को दे दिए हैं। जो दिल्ली मैं कागजात भेज कर आपके योजनाओं का पैसा आपके खाते में डलवा देगा। संजय के द्वारा यह शिकायत जब जीआरपी जबलपुर में की गई तो जीआरपी पुलिस द्वारा लिए के आधार पर शुभम पटेल को गिरफ्तार किया गया। शुभम की निशान देही पर शुभम शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया इन दोनों के पास से पुलिस ने कई एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम बरामद की है। पुलिस के अनुसार उनके द्वारा और लोगों को भी इसी तरीके से ठगा गया है और उनके ग्रुप में और भी लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
Thursday, March 6, 2025

Home
Unlabelled
योजनाओं के नाम पर खाता खुलवा कर लोगों को ठगने वाले दो ठगों को GRP ने किया गिरफ्तार
योजनाओं के नाम पर खाता खुलवा कर लोगों को ठगने वाले दो ठगों को GRP ने किया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Description
प्रथम टूडे सच की बात सबके साथ
No comments:
Post a Comment