औरैया ( UP) में मेरठ की तरह शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने करवा दी अपने पति अनुराग की हत्या - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

औरैया ( UP) में मेरठ की तरह शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने करवा दी अपने पति अनुराग की हत्या

अभी मेरठ कांड शांति भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर शादी के 15 दिन बाद अपने पति की हत्या करवा दी यह हत्या उसने सुपारी देकर कार्रवाई 



 - प्रथम टुडे UP :-- औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. जानकारी के अनुसार 5 मार्च 2025 को प्रगति यादव की युवक से शादी हुई थी. लेकिन शादी के महज 14 दिन बाद ही 19 मार्च को प्रगति ने  पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली

दरअसल, 19 मार्च को सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में गेहूं के खेत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान तीन दिन बाद युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान प्रगति यादव के पति के रूप में हुई थी.

मामले की जांच के लिए सहार थाना पुलिस, सर्विलांस टीम और SOG टीम को लगाया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध शख्स प्रगति के पति को बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा. पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. पुलिस ने प्रेमी और प्रगति को जब हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने राज उगल दिया.

पत्नी और प्रेमी ने दी थी हत्या की सुपारी

पुलिस पूछताछ में पत्नी प्रगति यादव ने पति की हत्या करने की साजिश को कबलू करली है . जांच में सामने आया कि प्रगति का प्रेमी अनुराग यादव उसी गांव का रहने वाला था और दोनों का चार साल से प्रेम संबंध था. परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, इसलिए प्रगति की शादी अनुराग से नहीं हो पाई थी. हालांकि शादी के बाद भी प्रगति अनुराग के प्रेम में पागल थी. यही वजह थी कि उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए अनुराग के साथ हत्या की साजिश रच डाली.

 अनुराग की हत्या के लिए 2 लाख में तय हुआ था सौदा 

प्रगति ने अनुराग को हत्या के लिए एक लाख रुपये दिए, जिसके बाद अनुराग ने अपने साथी रामजी नागर के साथ मिलकर दो लाख रुपये में सौदा तय किया. 19 मार्च को जब प्रगति का पति कन्नौज से लौट रहा था, तब आरोपियों ने उसे नहर के पास एक होटल पर रोककर बहाने से बाइक पर बिठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने रामजी नागर और अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए. गहराई से पूछताछ के बाद प्रगति यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

No comments:

Post a Comment