अक्षय कुमार की जाली एल एल बी फिल्म की कहानी सच कर दिखाई नीमच पुलिस ने, उस पिक्चर में एक आतंकवादी जिनका इनकाउंटर हो जाता हैवज्ञ हरिद्वार से गिरफ्तार होता है, और ठीक इसी तरह इस मामले में भी हुआ है जिसमें बंसी गुर्जर को पुलिस द्वारा बताया गया 2009 में मार दिया और वह 2012 में उज्जैन में गिरफ्तार हो गया
Pablish [2/4, 20:42] Anurag Dixit pratham today
प्रथम टुडे MP :-- नीमच सीबीआई ने 16 साल पुराने फर्जी एनकाउंटर केस में डीएसपी ग्लैडविन एडवर्ड कार और प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 2009 में नीमच के कुख्यात तस्कर बंशी गुर्जर को एनकाउंटर में मारने का झूठा दावा करने का आरोप है। जबकि बंशी 2012 में उज्जैन के दानीगेट से जिंदा पकड़ा गया था।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कर रही जांच
यह मामला हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया था। जांच दिल्ली की क्राइम यूनिट-1 कर रही है। मंगलवार को जांच अधिकारी ने दोनों को बयान के लिए बुलाया था। तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई। दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। ग्लैडविन इस समय गुनौर (पन्ना) में एसडीओपी है। नीरज प्रधान 1 माह पहले नीमच में पदस्थ थे, उनका ट्रांसफर उज्जैन किया था, लेकिन नीरज ने ज्वाइन नहीं किया।
एनकाउंटर का झूठा दावा करने पर हुई गिरफ्तारी
दोनों एनकाउंटर टीम के अहम सदस्य थे। टीम ने एनकाउंटर का दावा किया था। सीबीआई ने एक एएसपी और अन्य पुलिसकर्मियों को भी नोटिस भेजा था। एएसपी ने बयान देने से इनकार कर छुट्टी ले ली। नगरीय सीमा के एडिशनल सीपी (कानून) अमितसिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों को सीबीआई ने गेस्ट हाउस में रखा है।
एनकाउंटर में मर गया बंसी गुर्जर 3 साल बाद उज्जैन में कैसे हो गया जिंदा गिरफ्तार?
बंशी गुर्जर नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव नलवा का रहने वाला है और कुख्यात तस्कर है। 4 फरवरी 2009 को उसने राजस्थान पुलिस पर हमला कर साथी रतनलाल मीणा को छुड़ाया था। इसके बाद 7 फरवरी को नीमच पुलिस ने उसके एनकाउंटर का दावा किया। लेकिन 20 दिसंबर 2012 को उज्जैन पुलिस ने उसे दानीगेट से जिंदा पकड़ लिया। उस समय उज्जैन में उपेंद्र जैन आईजी थे। बंशी के साथ पकड़े गए घनश्याम ने ही उसके जिंदा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उज्जैन के गोवर्धन पंड्या ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी।
जिंदा गिरफ्तार होने पर हुआ खुलासा
गौरतलब है कि 8 फरवरी 2009 को पुलिस ने कुख्यात तस्कर बंशी गुर्जर को एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था, जबकि 20 दिसंबर 2012 को वह जिंदा पकड़ा गया था। पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी में फरार आरोपी घनश्याम धाकड़ निवासी मोतीपुरा (राजस्थान) भी जिंदा पकड़ा गया था। उसे भी सितंबर 2011 में एक सड़क हादसे में पुलिस ने मृत घोषित कर दिया था। घनश्याम ने ही बंशी गुर्जर के जिंदा होने का राज खोला था।
सीबीआई की जांच मैं लगा समय
कुख्यात तस्कर बंशी गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर की जांच की सीबीआई कर रही है। हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ ने इसके आदेश दिए हैं। यह मामला गुजरात के सोहराबुद्दीन एनकाउंटर की तरह ही चर्चा में रहा था। उज्जैन के गोवर्धन पिता चंद्रनारायण पंड्या और नीमच निवासी मूलचंद खींची ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा था कि पुलिस ने निर्दोष को मारने की साजिश रची।
No comments:
Post a Comment