Update[26/4, 10:08] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे Rastriy :-- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने के निर्देश दिए हैं.
इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तान के लोगों को जल्द से जल्द हटाएं. गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में है. इस हमले के बाद भारत सरकार ने सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था. भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दी थी.
सुबह 3:00 बजे चला अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पकड़ने का ऑपरेशन
हमदाबाद में शनिवार सुबह 3 बजे से क्राइम ब्रांच, SOG, EOW, जोन-6 और हेडक्वार्टर की टीमों ने मिलकर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। छह टीमों ने मिलकर 400 से ज्यादा संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, अब इन सभी के दस्तावेजों की गहराई से जांच की जाएगी और जो अवैध रूप से रह रहे पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पूछताछ के बाद भारत से निकलने की की प्रक्रिया शुरू होगी
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने कहा-गृह मंत्री, सीपी और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 FIR दर्ज की हैं। 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा और 77 को निर्वासित किया गया( हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं। आज शनिवार को सुबह पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। हमने अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद भारत से निकलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment