सुने मकान में चोरी करने वाले 3 नकबजन गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 24, 2025

सुने मकान में चोरी करने वाले 3 नकबजन गिरफ्तार

 


Update[24/4, 00:22] Anurag Dixit:n pratham today

प्रथम टुडे जबलपुर:---   थाना प्रभारी गोरा बाजार रमन सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को अमन यंदे उम्र 33 वर्ष अंजनी अभिनंदन प्रगति नगर फेज 2 जो तिलहरी के रहने वाला है, गोरा बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मौसी उर्मिला धवन जो मॉडल टाउन बिलहरी में अपनी बेटी के साथ निवास करती हैं । 2 अप्रैल को मौसी अपनी बेटी के साथ बड़ी बेटी के पुत्र के जन्मदिन में शामिल होने लखनऊ गई है । उसने यह भी बताया कि मौसी अपने घर में काम करने वाली मुनिया पासी को बात कर गई थी दिनांक 9 अप्रैल को मौसी ने से फोन करके बताया कि मुनिया ने बताया है कि उनके मुख्य द्वार पर ताला टूटा हुआ है । वह सूचना पाकर जब मौसी के यहां गया तो घर का सामान फैला हुआ था और कमरे में रखे जेवर गायक थे कोई अज्ञात व्यक्ति मकान का ताला तोड़कर जेवर चोरी करके ले गया था । रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी । 

 चोरी की घटना को पुलिस ने लिया चैलेंज के रूप में

 पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा चोरी को पकड़ने के लिए के लिए  निर्देश दिए गए थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच सोनाली दुबे ने क्राइम ब्रांच की टीम को भी थाने की टीम के साथ इस चोरी को पकड़ने के लिए आदेशित किया था । 

 करीब 50 से 60 सीसी टीवी कैमरे खंगाले, एवं फिंगरप्रिंट्स भी थाने से किए मिलान

 सूत्रों के अनुसार गोरा बाजार थाने की टीम एवं क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर क्षेत्र के करीब 50 से 60  सीसीटीवी खंगाले गए, इसके साथ ही जितने भी थाने हैं उनमें चोरी के आरोपियों के फिंगरप्रिंट्स के रिकॉर्ड भी देखे गए और इसी के आधार पर पुलिस ने तीन चोरों को चिन्हित किया था । 

 पुलिस द्वारा इनके रहन-सहन पर रखी जा रही थी नजर

 इसके पहले भी पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया गया था कि निगरानी सुदा बदमाश एवं वह अपराधी जो चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं, उन पर नजर रखने के लिए कहा गया था

 पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

 पुलिस ने तीन आरोपियों को चिन्हित करते हुए जिसमें एक आरोपी प्रदीप विश्वकर्मा  उर्फ राजीव नगर चेरीताल, दूसरा आरोपी अंकित बैन जो भान तलैया का रहने वाला है । इसके द्वारा अपने  एक और साथी मोहसिन बहन जो भान तलैया का रहने वाला है । जिसकी जिंदगी निशान देही पर चोरी किए जेवर एवं नगदी पुलिस में जप्त कर लिए हैं, पुलिस द्वारा तीनों को गिरफ्तार करते हुए अभी और पूछताछ की जा रही है कि उनके द्वारा क्षेत्र में और कितनी चोरियां की गई  है T

[

No comments:

Post a Comment