Update [24/4, 13:38] Anurag Dixit: 4 Pratham todayपु
प्रथम टुडे जबलपुर :--पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा ऐसे आरोपी जो पिछले कई दिनों से गंभीर अपराध में फरार चल रहे थे, इनके ऊपर इनाम घोषित किए गए हैं । जिसमें लगातार सभी .प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है की थाने में फरार ऐसे आरोपी जिनके ऊपर इनाम घोषित है ' । और जो समाज में बाहर रहकर अपराध घटित कर सकते हैं इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए इनको गिरफ्तार किया जाए ।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा एवं आनंद कालंदगी के निर्देशन में ऐसे आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है ।किसी कड़ी में थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे द्वारा थाना क्षेत्र के दो आरोपी जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया था । इनको की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है । कनिष्क श्रीवास्तव जो 307 का आरोपी था और इसके ऊपर पांच हजार का इनाम घोषित था एवं एक अन्य के ऊपर भी गंभीर धाराओं में चार हजार का इनाम घोषित था इनको गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि इसमें से कनिष्ठ श्रीवास्तव से जिसने गोली चलाने का कार्य किया था और एक आदमी को घायल किया था इससे फायर आर्म्स के विषय में पूछताछ की जा रही है जो शीघ्र ही जप्त कर लिया जाएगा
[24/4, 13:40] Anurag Dixit: G
No comments:
Post a Comment