Update[23/4, 11:51] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर: -- सूत्रों के अनुसार अधारताल थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग चल रही थी तभी छोटा हाथी वहान पुलिस ने रोका तो वह वहां से वाहन तेजी से मुड़कर भागने लगा । चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को इस तरह से वाहन मोड़ कर भागने पर शक हुआ तो पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत वहांन का पीछा किया गया । कुछ दूर पीछा करने के बाद जब वहान को रोका गया और वहान को चेक किया गया, उसमें रखे गरीब 40 लोहे के खंभे के टुकड़े पाए जाने पर पुलिस ने जब उसे विषय में पूछताछ की तो छोटा हाथी में बैठे लड़के घबरा गए और वह भी भागने लगे । पुलिस ने उनको भी घेरकर पकड़ कर पूछताछ की तो वह पूरे लोहे के खंबे के टुकड़े चोरी के पाए गए, यह भी पता चला है कि यह खंबे सरकारी हैं या फिर रेलवे विभाग के हैं सूत्रों के पुलिस इस बारे में विवेचना कर रही है और शीघ्र इसका खुलासा करेगी
No comments:
Post a Comment