Update [24/4, 13:28] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- अधारताल थाना अंतर्गत करौंदा बाईपास पर ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यक्ति द्वारा एक इंडस्ट्रीज के मालिक को चोरी के 40 लख रुपए के खंबे बेचने के पहले ही पुलिस ने धर दबोचा
प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार अधारताल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति करीब 38 लोहे के बड़े खंबे बेचने के लिए करौंदा बाईपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचा है । सूत्रों के अनुसारपुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा गया तो संगम स्टील इंडस्टरीज के मालिक और खंबे लाने वाला सौरभ भदोरिया एवं इसके साथ तीन से चार लोग और चोरी के खंबे के बेचने की बात संगम स्टील इंडस्ट्रीज के मालिक से कर रहे थे । पुलिस द्वारा जब सौरव भदोरिया से एवं अन्य से पूछताछ की गई तो यह संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे ।
ट्राला और हाइड्रा पर या खंभे खंबे बनाने वाली कंपनी के यार्ड से चोरी करके ले गए थे । पुलिस द्वारा फिलहाल सौरभ भदोरिया को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया जा सकता है । जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं । फिलहाल इस पूरी चोरी को पकड़ने में अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे, उपनिरीक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक राजेश केवट मनीष पटेल की अहम भूमिका है
[24/4, 13:51] Anurag Dixit: त
No comments:
Post a Comment