Update [4/4, 12:24] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडेजबलपुर:-- बुलेट मोटरसाइकिल की आवाज के कारण हुए विवाद पर जिला सत्र न्यायालय ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश संजोग सिंह बाघेला की अदालत ने आरोपियों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का जुर्माना भी दायर किया है। अभियोजन के अनुसार रांझी थानांतर्गत गोकलपुर में रहने वाले अशोक पटेल के घर पर 10 मार्च 2020 को उसका दामाद बालकराम पटेल होली खेलने आया था। शाम करीब साढ़े 5 बजे जब वह वापस अपने घर लौटने लगा, तभी उसकी बुलेट मोटरसाइकिल स्टार्ट की, तो उसकी आवाज को लेकर आरोपी हिमांशु यादव, सनी यादव, आयुष यादव, अभिषेक उर्फ पिंकू पांडे आ गए और उसे गालियां देने लगे। गाली देने से मना करने पर अमन महोबिया और सुनील यादव भी वहां लाठी लेकर आ गए और बालकराम की हत्या कर दी।
No comments:
Post a Comment