झारखंड में ट्रेन हादसा मालगाड़ी आपस में टकराई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

झारखंड में ट्रेन हादसा मालगाड़ी आपस में टकराई

 


Pablish [1/4, 08:02] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- प्राप्त जानकारी के अनुसार फरक्का से ललमिटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी, तभी ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी उसे जा टकराई । टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों के इंजन के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई । इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर फायर ब्रिगेड में पहुंचकर आपको बुझाया । वही इंजन से दो लोग फंसे हुए थे जिनके शवों को निकाल दिया गया है । बताया जाता है घटना 3:30 की है इस हादसे के बाद इस लाइन पर मालगाड़ी का परिचालन बंद हो गया है इस से चालू करने में काम से कम 2 से 4 दिन लगेंगे वही तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं जो सीआईएफ के जवान है 


No comments:

Post a Comment