इस समय परिवार में नए-नए प्रकरण सामने आ रहे हैं जिसका सीधा सा कारण है कि कहीं ना कहीं लोगों की समझ और आपसी समन्वय ना हो पहले आया निला ड्रम, फिर आया ओरिया का प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या, फिर पत्नी के प्रेमी द्वारा पति पर कर चढ़ाने का मामला ग्वालियर का और अब उत्तर प्रदेश का एक मामला जिसमें पत्नी बैठी है पति के घर के सामने धरना देकर परिवार वालों के साथ
Pablish [1/4, 08:56] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे UP :-- मुजफ्फरनगर ! उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की A2Z पोर्श कॉलोनी में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां बुढ़ाना के निवासी शालिनी संगल की नई-नई शादीशुदा जिंदगी दहेज के लालच में उलझकर टूटने की कगार पर पहुंच गई है।लड़की पक्ष का दावा है कि ससुराल वाले कोई वजह ही नहीं बता रहे कि आखिर वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।
होली के बाद मायके से लौटते ही प्रणब ने रखी शर्त
जिले के बुढ़ाना कोतवाली निवासी शालिनी संगल की शादी बीते माह 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर के एक बिजनेस परिवार में बड़े धूमधाम से हुई थी।शादी के बाद शालिनी अपने ससुराल में कुछ दिन रहीं,लेकिन होली का त्योहार नजदीक आने पर अपने घर बुढ़ाना चली गईं।होली के बाद जब शालिनी अब अपने ससुराल लौटीं तो उसके पति ने शालिनी के सामने घर में एंट्री को लेकर एक ऐसी शर्त रख दी,जिसे सुनकर शालिनी सारे सपनों को चकनाचूर हो गए।
पत्नी का आरोप ससुराल वालों ने 50 लख रुपए की की है मांग दहेज के रूप में
पति और ससुराल वालों ने शालिनी संगल से 50 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग की और मांग पूरी न होने पर उसे घर में एंट्री देने से इंकार कर दिया।शालिनी के मुताबिक उनके पति ने साफ साफ शब्दों में कहा कि शादी में बहुत खर्चा हो गया है और घर बनाने में भी काफी पैसा लग गया।अपने पापा से 50 लाख रुपये लेकर आओ वरना हम तुम्हें नहीं रखेंगे,यह रिश्ता यहीं खत्म हो जाएगा।यह सुनकर शालिनी के पैरों तले जमीन खिसक गई,जिस रिश्ते को उन्होंने प्यार और विश्वास के साथ शुरू किया था वह महज 6 दिन में दहेज की भेंट चढ़ गया।ससुराल पहुंचने पर शालिनी को एक और बड़ा झटका लगा।
2 घंटे से अधिक पुलिस भी करती रही ससुराल वालों का इंतजार
ससुराल वालों ने घर का गेट अंदर से बंद कर लिया और उसे अंदर नहीं घुसने दिया, शालिनी घंटों तक दरवाजे के बाहर खड़ी रहीं,लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला,उसकी आंखों में आंसुओं का सैलाब था,लेकिन ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा।इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश करती रही,लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला।शालिनी की हालत देखकर हर किसी का दिल पसीज गया।एक नवविवाहिता जो अपने नए जीवन की शुरुआत करने के सपने लेकर ससुराल लौटी थी, आज उसी दरवाजे के बाहर खड़ी होकर अपने हक की भीख मांग रही थी।बता दें कि शालिनी संगल की शादी में उनके परिवार ने अपनी हैसियत से ज्यादा सब कुछ दिया था,लेकिन ससुराल वालों का लालच इतना बढ़ गया कि उन्होंने शालिनी को अपने घर में घुसने तक का हक नहीं दिया। यह घटना न केवल शालिनी के लिए, बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए एक गहरा आघात है। ससुराल में एंट्री नहीं मिलने के बाद शालिनी ने अपने परिवार के साथ पति के घर बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी ससुरालवालों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है कि आखिर क्यों ऐसा हो रहा है।
शालिनी का कहना वह ससुराल में रहना चाहती है
वही शालिनी का कहना है वह ससुराल में रहना चाहती है लेकिन शांति के साथ । इसके साथ ही उसका कहना है कि वह कारण भी बताएं क्योंकि उन्हें तो केवल दहेज मांगा था 50 लख रुपए, शालिनी के घर वालों का कहना है कि अगर उनको साल भर भी तंबू लगाना पड़ा तो वह लगा कर बैठेंगे
आज समाधान होने के आसार लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं है
नहीं अभी पता चला है कि शालिनी और प्रणव के घर वाले समाज के साथ आज बैठकर इसका रास्ता निकाल सकते हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई
No comments:
Post a Comment