अवैध फायर आर्म्स के साथ युवक को किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 27, 2025

अवैध फायर आर्म्स के साथ युवक को किया गिरफ्तार


Update [27/4, 13:22] Anurag Dixit pratham todsy

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  शहर में लगातार अवैध फायर आर्म्स  लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में कल रात रांझी थाने में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, की फरार आरोपी जिसने की इसी थाना क्षेत्र में लूट भी की थी । फिर से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा है पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार शारदा नगर पार्क की गेट के पास रेयान सोनकर को पीछा करके पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल एवं एक  कारतूस बरामद किया गया । रेयान उर्फ अमन सोनकर इसके खिलाफ पहले भी रांझी थाने सहित अन्यथाओं में मामले दर्ज  है

[27/4, 13:23] Anurag Dixit: य

No comments:

Post a Comment