भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अखिलेश मेंबन लाया गया जबलपुर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 6, 2025

demo-image

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अखिलेश मेंबन लाया गया जबलपुर

 

1000071103

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  जाँय स्कूल का संचालक अखिलेश मेंबन को जबलपुर पुलिस शहर लेकर पहुंची जांहा कंट्रोल रुम में लेकर पंहुची पुलिस टीम ने बताया की अखिलेश मेंबन को कोच्ची एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया थाl कोच्ची से ट्राजिक्शन रिमांड पर जबलपुर लाया गया है I यहाँ उससे पुछताछ की जा रही है I वही  सूत्रों के अनुसार यह भी पता  चला है कि अखिलेश कोच्चि से US जाने की तैयारी में था लेकिन उसके पहले ही जबलपुर पुलिस उसकी लोकेशन की सूचना मिलते ही कोच्चि में पुलिस से संपर्क करके एयरपोर्ट बीएसएफ ने पड़कर कोच्चि पुलिस के हवाले कर दिया था

No comments:

Post a Comment

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *