स्कूल संचालक में सोशल मीडिया में हिंदू धर्म के खिलाफ की अभद्र स्कूल संचालक में सोशल मीडिया में हिंदू धर्म के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी बजरंग दल ने घेरा स्कूल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

स्कूल संचालक में सोशल मीडिया में हिंदू धर्म के खिलाफ की अभद्र स्कूल संचालक में सोशल मीडिया में हिंदू धर्म के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी बजरंग दल ने घेरा स्कूल

आज विजयनगर स्थित हमेशा से विवादों में रहने वाला जाँय स्कूल आज फिर एक बार विवादों में आ गया ।

Pablish [1/4, 18:11] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर  :-- आज बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जाँय स्कूल के अंदर घुसकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्कूल के संचालक अरविंद मेंबन द्वारा प्रभु राम को लेकर एवं हिंदुओं को लेकर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया में की गई है । उत्तेजित बजरंग दल का कहना था कि अरविंद मेंबन ने जानबूझकर यह कृत किया है । उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में स्याही फेंकने की भी कोशिश की लेकिन स्याही का पैकेट बीच में ही फट गया और कुछ स्याही पुलिस वालों के ऊपर गिर गई, 

 अरविंद मेंबन ने महिला शिक्षिका को किया आगे

 इस प्रदर्शन को देखते हुए अरविंद मेंबन द्वारा अपनी स्कूल की महिला शिक्षकों को स्कूल के बाहर मैदान में आगे कर दिया था ।  इस अभद्र टिप्पणी को लेकर अभी तक अरविंद मैंवन ने भी किसी प्रकार का कोई ना ही सोशल मीडिया में अपना पक्ष रखा है और ना ही मीडिया से बात की है उनका पक्ष जानने के लिए मीडिया द्वारा कई बार कोशिश की गई लेकिन स्कूल के बाहर नहीं निकले.

 लगातार विवादों से नाता है अरविंद मेंबन का

 वैसे भी अरविंद मेंबन का हमेशा विवादों से पुराना नाता रहा है, इस स्कूल के संचालक द्वारा कभी अभिभावकों से अभद्रता कभी स्कूल के बच्चों के ऊपर बेवजह परेशान करने के आरोप लगते रहे हैं । इसके साथ ही अभी कुछ समय पहले ही यह स्कूल की समिति में भ्रष्टाचार करने के आरोप में जेल भी गया था


No comments:

Post a Comment