Update [4/4, 09:07] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- पश्चिम बंगाल में राम नवमी के आयोजन को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति से रामनवमी मनाने का आह्वान किया है, जिस पर बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है.
सीएम बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार क्या कर रही है, वह एक ऐसे धर्म का पालन कर रहे हैं, जो विवेकानंद का धर्म नहीं है. क्या वे दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, रामनवमी आ रही है. ईद अभी हुई है. मैं चाहती हूं कि रामनवमी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए. मैं चाहती हूं कि वाम-राम (वामपंथी-बीजेपी) इकट्ठे हो जाएं. मैं सभी धर्मों से शांति बनाए रखने की अपील करती हीं. दंगे नहीं भड़काएं. हम विवेकानंद और वेदों को फॉलो करेंगे ना कि जुमला पार्टी को.
पूरे देश में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के द्वारा रामनवमी के जुलूस पर मनाही को लेकर हिंदू संगठनों ने मन बना लिया है कि हम रामनवमी मनाएंगे, शिवेंदु अधिकारी ने कहा कि भारत में रहते हैं, और रामनवमी मनाने पर कैसे रोक लगा सकती है किसी भी हालत में सरकार अगर रुकेगी भी तो भी रामनवमी मनाई जाएगी जिसको लेकर तैयारियां भी हिंदू संगठनों द्वारा शुरू कर दी गई है.
ममता बनर्जी की शांति की अपील पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में कुछ नहीं होने वाला. ममता के शांति के लड़ाकों ने जो 2023 की रामनवमी पर जगह-जगह जुलूस पर हमला किया था. ममता को उनको संभालना चाहिए. हिंदू समाज दंगे नहीं करता है. हिंदू लोगों ने सोच लिया है कि रामनवमी पर घर से निकलकर सड़क पर जय श्रीराम के नारे लगाने हैं. उस दिन हर हिंदू ध्वज उठाएगा. हर गाड़ी पर हिंदू भगवा झंडा लगाकर सड़क पर घूमा जाएगा.
No comments:
Post a Comment