पहलगाम अटैक में मास्टरमाइंड का नाम आया सामने सैफुल्लाह कसुरी हाफिज का करीबी है यह आतंकी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 23, 2025

पहलगाम अटैक में मास्टरमाइंड का नाम आया सामने सैफुल्लाह कसुरी हाफिज का करीबी है यह आतंकी


Update [23/4, 09:08] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे Rastriy :-- पहलगाम की घटना को लेकर जहां पूरे देश में शोक के साथ-साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है । पाकिस्तान की इस चरण हरकत को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है । 

 सैफुल्लाह कसुरी हाफिज का करीबी है मास्टरमाइंड

 अभी तक की जांच में एक अहम जानकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सी को लगी है जिसमें हाफिज सईद का करीबी यह मास्टरमाइंड, जिसने पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचने में पूरी भूमिका निभाई है । 

 चार दिन पहले पाकिस्तान में जहर उगलते दिखे थे आतंकी 

 मीडिया रिपोर्ट में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें 4 दिन पहले पाकिस्तान में आतंकियों की मीटिंग रावल कोट में हुई थी ।जिसमें उन्होंने कश्मीर को लेकर जहर वाला था और 370 धारा हटाने को लेकर धमकी दी थी । 

 आज हाई लेवल मीटिंग दिल्ली में

 इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सऊदी द्वारा छोड़कर दिल्ली वापस आ गए हैं जहां उन्होंने सबसे पहले एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की थी । उसके बाद आज दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग होना है,

 अमित शाह जाएंगे पहलगाम 

 देश के गृहमंत्री अमित शाह आज घटना वाले स्थल दौरा करेंगे और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ घायलों से भी मुलाकात करेंगे अनंतनाग में हो रहा है घायलों का इलाज ।

 इधर पाकिस्तान में खौफ का माहौल

 इस आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान में भी हाई लेवल मीटिंग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुरू हो गई है । पाकिस्तान का मानना है की कहीं भारत इस पूरी घटना को लेकर कोई बड़ी कार्यवाही ना कर दे जिसको लेकर पाकिस्तान में भी हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है ।

 बिना सफाई मांगे ही दे रहा पाकिस्तान सफाई,चोर की दाढ़ी में तिनका

 पाकिस्तान के रक्षा मंत्री मंत्री का बयान सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि इसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है यह भारत का अंदरूनी मामला है । 

No comments:

Post a Comment