[2/4, 14:28] Anurag Dixit: pratham
प्रथम टुडे जबलपुर : थाना संजय नगर अंतर्गत एक युवक अवैध पिस्टल लेकर धनवंतरी नगर स्थित रजिस्टार ऑफिस के सामने घूम रहा था । जिसकी सूचना संजीवनी नगर थाने को एक मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी । थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी. डी द्विवेदी ने में बताया कि मुखबिर सूचना पर जब बताएं यह हुलिए के आधार युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा, जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया तो युवक के पास से तलाशी लेने पर एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ
No comments:
Post a Comment