ऑटो निकालने को लेकर मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ विवाद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 5, 2025

ऑटो निकालने को लेकर मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ विवाद



Update  [5/4, 18:01] Anurag Dixit: pratham to👍

  प्रथम टुडे जबलपुर  :- भेड़ाघाट थाना अंतर्गत सहजपुर गांव कछियाना मोहल्ला में रहने वाली काशीबाई श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी, तभी घर के पीछे रहने वाला नन्हेंलाल कुशवाहा सब्जी से भारत ऑटो लेकर उसके घर के बाहर से निकाला और सीधी से टकरा गया l उसने केवल नंदलाल कुशवाहा से इतना कहा कि ऑटो ठीक से चलाओ और निकला करो इतनी सी बात पर गंगूबाई कुशवाहा गोपाल कुशवाहा नंदलाल कुशवाहा उसके घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे । उसके साथ मारपीट करके वहां से भाग गए l मारपीट में उसके माथे पर गेल और दोनों आंख के पास अंजलि छोटे आई हैं यह जानकारी उसने अपने बेटे राकेश को दी बेटा राकेश बेटी राजकुमारी एवं रोशनी घर आए और उन्हें देखकर अनिकेत कुशवाहा गोपाल कुशवाहा राजू कुशवाहा घर के सामने आकर पत्थर फेंक कर मरने लगे और बोले कि दोबारा ऑटो निकलने से मना किया तो सभी को जान से खत्म कर देंगे l 

 वहीं दूसरे पक्ष से गंगो बाई कुशवाहा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सब्जी बेचने का काम करती है दोपहर में उसने बाजार से सब्जी ले जाने के लिए ऑटो बुलवाया था,,, l उसने जैसे ही ऑटो काशीबाई के घर के सामने पहुंचा तो उसने जानबूझकर ऑटो के सामने पत्थर रख दिया और उसे उतारने को मना करने लगी ।  उसने काशीबाई से पत्थर हटाने को कहा तो काशीबाई गाली गलौज करते हुए हाथ मुखो से उसे करने लगी जिससे उसके सिर हाथ में छोटे आई हैं इसके बाद काशीबाई का लड़के राकेश बेटी राजकुमारी रोशनी और दामाद अभिषेक श्रीवास आए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी

 इसमें दोनों पक्षों के खिलाफ मामलेदार करते हुए धारा 296, 115 /1,( 351) 2  के तहत अपराध पंजीबद्ध का विवेचना में ले लिया है ।

[

No comments:

Post a Comment