त्रिशूल भेद नर्मदा किनारे बन रही थी कच्ची शराब पुलिस ने बोला धावा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 5, 2025

त्रिशूल भेद नर्मदा किनारे बन रही थी कच्ची शराब पुलिस ने बोला धावा

 


Update [5/4, 20:18] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं । पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी । छोटी लम्हेटी त्रिशूल भेद रोड पर नर्मदा किनारे सुनसान स्थान पर कुछ लोगों के द्वारा कच्ची शराब बनाकर विक्रय कर रहे हैं । पुलिस  

 अधीक्षक के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कालांदगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जिसमें योजना बद्ध तरीके से थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा  यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार  थाना तिलवारा एवं पुलिस लाइन की टीम द्वारा योजना व तरीके से बताए गए स्थान पर दबिश दी गई तो झाड़ियों के नीचे झील में तीन लड़के दिखे जिनके पास में प्लास्टिक का डिब्बे एवं अन्य सामग्री रखी दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन घेराबंदी करके जब तीनों को पकड़ा गया और नाम पूछा गया तो उन्होंने अपने नाम क्रमशः धनराज यादव उम्र 26 वर्ष कांधी यादव उम्र 35 वर्ष मनीष बर्मन उम्र 28 वर्ष बताया उन्होंने बताया 15 दिन से साथ मिलकर कच्ची महुआ की शराब बनाकर लोगों को बेचने का काम कर रहे हैं । पुलिस द्वारा तीनों के पास से चार डिब्बों मैं 60 लीटर कच्ची शराब एवं प्लास्टिक के 31 डिब्बे मैं करी 200 लीटर लहान रखे मिले, एवं शराब बनाने के लिए लोहे की एक भट्टी दो गैस सिलेंडर, चद्दर की एक टंकी जिसमें 1 फुट की प्लास्टिक की सटक लगी हुई थी इसके साथ ही दो सिल्वर की गंजे जप्त करते हुए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 32/2 आबकारी की कार्यवाही करते आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

[5/4, 20:18] Anurag Dixit: J

No comments:

Post a Comment