भाजपा पार्षद का जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने पर, कांग्रेस का फूटा गुस्सा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 4, 2025

भाजपा पार्षद का जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने पर, कांग्रेस का फूटा गुस्सा


Update [4/4, 16:05] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  आज जबलपुर हनुमान ताल वार्ड पार्षद कविता रैकवार के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अनुविभागीय अधिकारी आधारताल कार्यालय हाट बाजार में धरना दिया गया ।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कविता रैकवार ने फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए चुनाव लड़ा है जो पूरी तरीके से धोखाधड़ी का मामला बनता है । 

 लेकिन सत्ताधारी पार्टी की पार्षद होने के कारण ना ही अभी उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई एक्शन लिया गया है और ना ही भाजपा पार्षद को पार्षद पद से अलग किया गया है ।

 इस मामले में कांग्रेस का कहना है की राखी रज्जू सराफ जिन्होंने कविता रैकवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था । राखी रज्जू सराफ के द्वारा प्रमाण पत्र को लेकर पिछड़ा आयोग के सदस्यों के समक्ष शिकायत रखी गई थी जिसमें दो बार जांच होने के बाद कविता रैकवार जिनका स्कूल मैं नाम कविता गोतले जो समान्य में जाति में आती है । कविता रैकवार के द्वारा जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है उसमें हाई कोर्ट में भी है जवाब नहीं दे पाई इसके बाद हाई कोर्ट में इनका प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए कलेक्टर और प्रशासन को जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, कांग्रेस का कहना है कि 45 दिन बिक जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि इसके पहले जाति प्रमाण पत्र फर्जी जो शहर में बने थे उनके खिलाफ कलेक्टर के द्वारा तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई गई थी । आज कांग्रेस ने धरना देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही कविता रैकवार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो कलेक्ट का घेराव पूरी ताकत के साथ किया जाएगा

 आज के धरना में कांग्रेस की पूर्व नगर अध्यक्ष विधायक लखन घनघोरिया, अशोक नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, मनोज नामदेव, महिला पूर्व महिला कांग्रेस कमलेश यादव, कौशल्या गोटिया, के अलावा देवकी पटेल,

 कांग्रेस पार्षद दल की उपस्थिति नहीं होने पर भी प्रश्न चिन्ह

[4/4, 16:05] Anurag Dixit: थ

No comments:

Post a Comment