बुजुर्ग महिला से प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पति-पत्नी ने की मारपीट - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 3, 2025

बुजुर्ग महिला से प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पति-पत्नी ने की मारपीट




Pablish [3/4, 13:49] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  रांझी थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला से प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक जैन दंपत्ति द्वारा कार अढ़ाकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला का नाम तुलसा बाई है जो रांझी क्षेत्र में रहती है इसका प्रॉपर्टी का विवाद और उसमें रहने वाले जैन दंपति आदित्य जैन कॉल वंदना जेल से चल रहा है, प्रॉपर्टी का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है । कल तुलसा बाई जब मंदिर से अपने घर लौट रही थी उसी समय तुलसा बाई ने बताया कि उसके सामने कार अढ़ा दोनों पति-पत्नियों द्वारा मारपीट की गई इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के खिलाफ मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है ।


No comments:

Post a Comment