एक युवक ने और अपनी पत्नी एवं सास ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए की आत्महत्या - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 5, 2025

एक युवक ने और अपनी पत्नी एवं सास ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए की आत्महत्या

 लगातार पत्नी प्रताड़ित पुरुषों के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पुरुष सब लगातार आत्महत्या या फिर पत्तियों के द्वारा पतियों की हत्या करवाई जा रही है ऐसा ही ताज मामला भोपाल में आया है

Update [5/4, 23:09] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे MP :-/ पत्नी से प्रताड़ित 25 साल केt युवक ने आत्महत्या कर ली है. अभिषेक बचले नाम के युवक ने खुदकुशी करने के पहले वीडियो भी बनाया है जिसमें पत्नी, सास और ससुर को मौत के लिये जिम्मेदार बताया गया है. एक साल पहले ही पत्नी ने लड़के के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. मृतक का आरोप है कि झूठे मामले में <फंसाकर पत्नी और ससुराल वालों ने परेशान किया.

 बेंगलुरु के आई इंजीनियर के समान ही किसने भी वीडियो किया अपलोड

पत्नी से प्रताड़ित बैंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से पत्नियों से प्रताड़ित पतियों के सुसाइड करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसको सोशल मेडिया पर अपलोड किया. जिसम उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.

दरअसल, भोपाल के अशोका गार्डन स्थित गौतम नगर इलाके में रहने वाले 25 साल के अभिषेक भचले ने शुक्रवार रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले अभिषेक ने फांसी का फंदा गले में लगाकर वीडियो बनाया और उसको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पोस्ट किया. वीडियो में अभिषेक ने अपने पापा और मम्मी से माफी मांगी है. साथ ही अपनी खुदकुशी के लिए अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है. अभिषेव आरोप लगाया कि उसको ससुराल वाले परेशान करते हैं. इस वजह से उसने आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाया है.

 रोज-रोज अपनी पत्नी के झगड़े से परेशान था

इस मामले में अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ साल पहले मृतक का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन घर में आए दिन विवाद होते थे. उसकी पत्नी ने महिला थाने में पति पर केस भी दर्ज कराया था. फिलहाल अभी मृतक के परिज

No comments:

Post a Comment