लगातार कलेक्टर की कार्यवाहियों से पकड़े जा रहे हैं फर्जी काम करने वाले - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 23, 2025

लगातार कलेक्टर की कार्यवाहियों से पकड़े जा रहे हैं फर्जी काम करने वाले

 


[23/4, 00:21] Anurag Dixit:pratham today

प्रथम टुडे जबलपुर   :--   लगातार कलेक्टर दीपक सक्सेना की कार्यवाहियों से पकड़े जा रहे हैं फर्जी काुउलगातार कलेक्टर की कार्यवाहियों से पकड़े जा रहे हैं फर्जी काम करने वाले उसके म करने वाले 

 जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जब से जबलपुर में पदभार ग्रहण किया गया है, तभी से वह हमेशा फर्जी काम करने वाले और गलत कार्य करने वालों पर कार्यवाही करवाते और करते चले आ रहे हैं ।

 ताजा मामला पुलिस विभाग में पदार्थ एक इंस्पेक्टर का आया है 

जिसमें वह था तो क्रिश्चियन लेकिन फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था आदिवासी का बनवाकर 25 साल पुलिस में नौकरी कर रहा है । 

 एसडीएम की जांच में हुआ खुलासा

 जबलपुर में रहने वाला एक इंस्पेक्टर जो अपनी नौकरी के 25 साल पूरे कर चुका है, इसके द्वारा आदिवासी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया गया । और आरक्षण का फायदा उठाते हुए इसने सन 2000 में पुलिस की  वर्दी पहनी, लेकिन लेकिन नेपियर टाउन में रहने वाला अमिताभ थियोफिलिस  जिसने  आदिवासी का जाली प्रमाण पत्र बनवा लिया, और आरक्षण का फायदा उठाते हुए नौकरी भी ज्वाइन कर ली जिसमें वह 25 साल की सेवाएं पुलिस विभाग को दे भी चुका है ।  लेकिन अमिताभ और उसके परिवार के लोग कभी भी आदिवासी परंपराओं को नहीं मानते थे और ना ही उनके क्रियाकलाप आदिवासियों जैसे थे । 

  कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा एसडीम को जांच के आदेश दिए गए 

 सूत्रों के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना को शिकायत की गई थी । इसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अनुविभागीय अधिकारी को अमिताभ की जाति प्रमाण पत्र की सच्चाई जानने के लिए जांच सौंपी ।

 की जाँच के बाद कलेक्टर की रिपोर्ट पर होगी कार्यवाही 

 फेस पूरे मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा रिपोर्ट गृह विभाग को जल्दी पहुंचाई जाएगी

No comments:

Post a Comment