प्रभु श्री राम पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं साधु संतों ने सौपा ज्ञापन - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 4, 2025

प्रभु श्री राम पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं साधु संतों ने सौपा ज्ञापन



Update [4/4, 16:41] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--   पिछले दिनों जांय स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन द्वारा श्री राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया में करते हुए उसे वायरल किया गया था । जिसको लेकर स्कूल संचालक के खिलाफ हिंदू संगठनों का गुस्सा लगातार फूटता जा रहा है पूर्ण । अखिलेश मेंबन स्कूल में भी प्रदर्शन किया गया था इस दौरान हिंदू संगठनों का आरोप है कि वहां पर भी उसके द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था । 

 आज विश्व हिंदू परिषद एवं साधु संतों का कहना था कि जब उसके खिलाफ विजय नगर थाने में एफ आई आर भी दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है । सभी साधु संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद का कहना था कि इसके साथ कुछ और लोग भी हैं जिन्होंने इसकी सोशल मीडिया में की हुई पोस्ट को और जगह वायरल करने का काम किया है उनके खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए, वहीं हिंदू संगठन का यह भी कहना था इसके पहले  स्कूल संचालक अखिलेश मेंबन पर और भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं । उन सभी की जांच करते हुए और उन प्रकरणों को देखते हुए इसके ऊपर एन एस ऐ की कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा साधु संत और सकल हिंदू समाज सड़क पर आकर आंदोलन करेगा ।


No comments:

Post a Comment