Pablish [3/4, 21:43] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- प्रतिवर्ष अनुसार नवरात्रि की पंचमी पर बजरंग दल के द्वारा निकाली जाने वाली महा आरती इस वर्ष भी धूमधाम से निकली ।बड़ी खेरमाई भान तलैया से बुढ़ी खेरमाई चारखंबा जाने इस महा आरती में सैकड़ो की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिक भी उपस्थित थे । रास्ते में महा आरती का जगह-जगह हुआ स्वागत बुढ़ी खेरमाई से वापस बड़ी खेरमाई में आकर समाप्त हुई, महा आरती का जगह-जगह रास्ते में स्वागत किया गया.
संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे
No comments:
Post a Comment