आतंकवादियों के द्वारा किए गए नर संहार के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 23, 2025

आतंकवादियों के द्वारा किए गए नर संहार के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी



Update [23/4, 14:52] Anurag Dixit: Pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  आज जबलपुर जिलाअधिवक्ता संघ के सैकड़ो अधिवक्ताओं द्वारा कलेक्ट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए, पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए नर संहार के विरोध में एक ज्ञापन कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपा । 

 पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों कोमौत के घाट उतार दिया गया । जिसको लेकर जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में आज अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर में जमकर पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करी । 

 अधिवक्ता संघ एवं अन्य अधिवक्ता संघ ने संयुक्त रूप से मांग की है कि आतंकवादियों के खिलाफ एवं जो भी देश इनको समर्थन कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए । कलेक्ट में पहुंचे अधिवक्ताओं में प्रधानमंत्री से मांग की है कि 26 लोगों की मौत के जिम्मेदार इन आतंकवादियों को तुरंत सबक सिखाया जाए,

 कलेक्टर चौराहे पर मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

 ज्ञापन सपना के बाद जिला अधिक वक्त संघ के सभी अधिवक्ताओं द्वारा कलेक्ट चौराहे पर पहुंचकर इस अमानवीय घटना पैर दुख व्यक्त करते हुए । सभी अधिवक्ताओं द्वारा मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।

 आज के इस कलेक्ट के में प्रदर्शन के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा,सचिव श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उपाध्याय श्री मनोज तिवारी,ज्योति राय,सह सचिव मनोज शिवहरे,पुस्तकालय सचिव शैलेंद्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र दत्त,प्रशांत नायक,अनुभव शर्मा,दुर्गेश मनाना,मनोज तिवारी,अर्जुन साहू 

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ जबलपुर से अध्यक्ष श्री धन्य कुमार जैन सचिव परितोष त्रिवेदी, कलेक्ट बार से सचिव यशवंत दुबे सह सचिव अनु शंकर सोनकर उपाध्यक्ष प्रवेश खेड़ा आदि उपस्थित थेअधिवक्ता संपूर्ण तिवारी, आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी,आशीष पांडे, प्रशांत तिवारी, एवं कलेक्ट बार संघ के यशवंत दुबे, नीलिमा दुबे, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment