जाँय स्कूल के संचालक के ऊपर घोषित हो इनाम - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 4, 2025

जाँय स्कूल के संचालक के ऊपर घोषित हो इनाम

 




[4/4, 12:59] Anurag Dixit:   

 प्रथम टुडे जबलपुर :- आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर के पुलिस अधीक्षक के  नाम क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेश मिश्रा को  ज्ञापन सौपा ।

 युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जाँय स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन मैं प्रभु श्री राम एवं हिंदू धर्म की आस्था के नाम पर खिलवाड़ किया है और सोशल मीडिया में जो पोस्ट डाली है, लगता है कि वह शहर  की फिजा को बिगाड़ना चाहते थे ।

 एनएसयूआई एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनके ऊपर दंगे भड़काने की तरह लगाई जाए एवं अगर वह अगर फरार है तो इनाम घोषित किया जाए, उन्होंने कहा अगर पुलिस उनके ऊपर नाम घोषित नहीं करती है तो वह स्वयं चंदा करके उसके ऊपर नाम घोषित कर रहे हैं


No comments:

Post a Comment