कल रात बरेला में चली गोलियां - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 25, 2025

कल रात बरेला में चली गोलियां



 Update[25/4, 23:05] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--   कल करीब शाम को 6:00 बजे बरेला स्थित बड़े मैदान के पास एक टू व्हीलर सुधरने वाले मैकेनिक की दुकान पर  पुरानी रंजिश के चलते दुकान में तोड़फोड़ करते हुए कुछ लोगों ने हवाई फायर किए हैं । 

बताया जाता है मोटर साइकिल सुधारने वाले का कुछ युवकों से पुराना विवाद चल रहा है । जिसके चलते कल कुछ लडके कार पर पहुंचे और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए हवाई फायर भी किये है । जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें चले हुए रिवाल्वर के  खोखे भी दिखाई दे रहे हैं । 

 दुकानदार सरफराज ने बताया कि वह शाम को करीब 6:45 बजे अपनी दुकान में बैठा था कि तभी अंशुल जैन नामक लड़का अपने 4 साथियों केसाथ बेलिनो कार मैं पहुंचा और गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया । उसके बाद अंशुल जैन और उसके एक साथी द्वारा उसके ऊपर गोली चलाई गई जो उसके कान के पास से होकर गुजर गई ।  सरफराज ने बताया कि उसकी पुरानी रंजिश अंशुल जैन से चल रही है जिसके चलते उसने इसकी शिकायत थाने में की थी इसी के कारण उसके द्वारा कल है हमला किया गया है । 

 वहीं थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना को जांच में ले लिया गया है और गोली सरफराज के ऊपर नहीं चलाई गई थी बल्कि हवाई फायर जरूर हुए हैं जिसके तीन खोखे भी बरामद हुए हैं । पुलिस द्वारा संबंधित  धाराओं में मामला दर्ज करते हुए, आरोपीयों की तलाश शुरु कर दी है


No comments:

Post a Comment