वाहन चेकिंग के दौरान अधिवक्ताओं से बदसलूकी को लेकर थाने में हंगामा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 26, 2025

वाहन चेकिंग के दौरान अधिवक्ताओं से बदसलूकी को लेकर थाने में हंगामा






Update [26/4, 14:08] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज माढ़ोताल थाना अंतर्गत थाने के सामने ही पुलिस के द्वारावाहन चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान वहां से कुछ अधिवक्ता किसी प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होने बायपास चौराहा की पहली जा रही थे । तभी एस, आई  बिजेंद्र तिवारी द्वारा अधिवक्ताओं को रोका गया और ऐसा अधिवक्ताओं का कहना है कि उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली गई । इसके बाद जब उन्होंने सी को बताया कि वह अधिवक्ता है और अस्पताल उद्घाटन में जा रहे हैं तो उनके साथ एस आई के द्वारा झूमा झटकी की गई विवेक पटेरिया नामक अधिवक्ता का हाथ भी मरोड़ा गया ।  जिसके बाद अन्य अधिवक्ता भी वहां पर इकट्ठे हुए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी । 

 वही जब जानकारी लगने पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए एस आई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई, इसके बाद थोड़ी देर के लिए थाने के अंदर हंगामे की स्थिति बन गई थी । वही मनीष मिश्रा ने बताया कि उनके जिला बार  काउंसिल में सचिन ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं विवेक पटेरिया के साथ जो पुलिस ने बदसलकी की गई है । उसके खिलाफ एस आई बिजेंद्र तिवारी के खिलाफ F I R दर्ज होनी चाहिए और अगर यह नहीं हुई तो निश्चित ही अधिवक्ता गण पुलिस की कार्यवाही का विरोध करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे । 

 उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है इसके पहले भी कई अधिवक्ताओं के साथ पुलिस के द्वारा बदतमीजी की गई है और अब वह इसका विरोध एसपी ऑफिस में पहुंचकर भी दर्ज कराएंगे

[26/4, 14:08] Anurag Dixit: H

No comments:

Post a Comment