नशीले इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 3, 2025

नशीले इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर गिरफ्तार


Pablish [3/4, 13:26] Anurag Dixit: Pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा लगातार शहर में अगर काम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जा रही है । 

 इसी के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  रांझी सतीश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना खमरिया की टीम द्वारा नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 40 नाग नशीले इंजेक्शन जप्त किए हैं । 

 थाना प्रभारी खमरिया सरोजिनी टोप्पो मैं बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी एक व्यक्ति काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है । सूचना मिलते ही थाने की टीम द्वारा नाकाबंदी करके युवक को रोका गया और उसके पीठ में टांगे पिट्ठू बैग को चेक किया गया तो उसमें 40 नाग नशीले इंजेक्शन तथा बिक्री के 1 हजार रुपए तथा मोटरसाइकिल क्रमांक M P 20 NP 2706 जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा5/13 म. प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

[

No comments:

Post a Comment