जबरदस्ती धर्मांतरण करवाने के आरोप में भेजा गया जेल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 4, 2025

जबरदस्ती धर्मांतरण करवाने के आरोप में भेजा गया जेल



 Update [4/4, 14:18] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--    तिलवारा थाना अंतर्गत क्रेशर बस्ती में रहने वाला खालिद पिता अमीन खान जो बस्ती में रहकर पुलिस के अनुसार  लड़की का धर्म परिवर्तन करवा रहा था । इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सूर्यकांत शर्मा  द्वारा बताया गया यह व्यक्ति जो डॉक्टरी का भी काम करता था इसके द्वारा नाबालिक लड़की को जिसका फोन नंबर उसको कहीं से प्राप्त हो गया था और यह लड़की को फोन पर धर्म परिवर्तन करने के लिए  बहला फुसला रहा था ।  लड़की के घर वालो इस बात का पता चला तो लड़की के पिता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।

 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था थाने का घेराव  

जिसको लेकर तीन दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने का घेराव करते हुए इसके ऊपर कार्यवाही कर


ने की बात कही गई थी । जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय में भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करने के आदेश दिए थे, थाना प्रभारी तिलवारा  ने मामला दर्ज करते हुए इस मामले में गंभीरता से जांच की ओर सही पाए जाने पर खालिद पिता अमीन खान को गिरफ्तार करते हुए धारा 3/ 5  में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है

No comments:

Post a Comment