भाजपा के बड़े नेता एवं पूर्व गृह मंत्री को सोशल मीडिया में दी जान से मारने की धमकी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 3, 2025

भाजपा के बड़े नेता एवं पूर्व गृह मंत्री को सोशल मीडिया में दी जान से मारने की धमकी


बड़े बीजेपी नेता पूर्व गृह मंत्री  को जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री को वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया



Pablish [3/4, 14:38] Anurag Dixit: pratham today

 एमपी के बड़े बीजेपी नेता एवं एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री  को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई है।   फेसबुक पर रजिस्टर्ड नंबर पर किसी अनजाने नंबर से ये मैसेज आया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

रतलाम में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को वाट्सएप पर किसी ने घर से निकलने पर जान चली जाने की धमकी दी। इसके बाद परिवार में हडक़ंप मच गया। तुरंत ही परिजनों ने माणकचौक थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस हुआ दर्ज

हिम्मत कोठारी के पुत्र संजय कोठारी उर्फ पप्पू ने माणकचौक थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिता हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर जो नंबर है उस नंबर पर किसी ने शाम 5.29 पर वाट्सएप किया और धमकी दी। मैसेज में कहा कि घर से बाहर नहीं निकले कोठारीजी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद उसका स्क्रीन शाट लिया और माणकचौक थाने में दिया। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया मोबाइल नंबरधारी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


No comments:

Post a Comment