Update [26/4, 15:25] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को मीडिया एवं अन्य लोगों के द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही थी की शहर में लगातार प्रतिबंधित ई सिगरेट का नशा युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है । जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा शहर में ऐसी दुकान जहां यह सिगरेट बिक रही है इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे ।
जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलानंदगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना ओमती मैं एक टीम बनाकर जो यह सिगरेट बेच रहे हैं उनका पता करके उनके ऊपर कारवाई करने के आदेश दिए गए थे । जिसमें ओमती थाना अंतर्गत ऐसे चार पान मसाला दुकान दारों पकड़ा गया है जो प्रतिबंधित सिगरेट के अलावा विदेशी सिगरेट भी बेच रहे थे ।
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिविक्स सेंटर स्थित प्रभु वंदना टॉकीज के पास नेहा पान दुकान का संचालक राकेश केसरवानी अपनी पान सिगरेट की दुकान में प्रतिबंधित ई सिगरेट एवं अन्य विदेशी तंबाकू की सिगरेट अवैध रूप से बेच रहा था । जिसके पास से पुलिस ने इसके कब्जे से कुल 34 नाग ई सिगरेट बरामद किए है ।
इसी तरह इनकम टैक्स चौराहा गुरंदी शारदा टॉकीज के पास भी तीन दुकानों पर यह कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ई सिगरेट की जप्त करने की कार्यवाही करते हुए दुकान संचालकों पर कार्यवाही की है
No comments:
Post a Comment