थाने की पुलिस देखती रह गई और जल गये मुख्यमंत्री के दो पुतले - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 2, 2025

थाने की पुलिस देखती रह गई और जल गये मुख्यमंत्री के दो पुतले

 


Pablish [2/4, 15:37] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर  आज मालवी चौक में शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा  के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव  का पुतला दहन किया गया

 सौरभ शर्मा आरक्षक आरटीओ और सरकार के ऊपर मिली भगत का आरोप लगाते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा द्वारा कहा गया इतना बड़ा भ्रष्टाचारी जिसके पास कई किलो सोना और नगदी जप्त हुई उसके बाद भी लोकायुक्त द्वारा 60 दिन के बाद भी चलन ना पेश करना, यह दर्शाता है कि सौरभ शर्मा और सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच साथ गांठ चल रही है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से सौरभ शर्मा को बचाने का प्रयास किया जा रहा है उसे लगता है कि सरकार भ्रष्टाचारियों को सजा दे रही है और स्वयं भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

  पुलिस देखती रह गई और जल गये 2 पुतले 





आज मालवीय चौक में लार्डगंज  थाना प्रभारी और उनका पूरा स्टाफ खड़ा था और तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चकमा देते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर दिया गया, इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा कार्यकर्ताओं से जलता हुआ पतला चीन के भी कोशिश की गई, दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पुतला जैसे ही जला तो तुरंत दूसरा पतला भी जला दिया गया

[2/4, 15:37] Anurag Dixit: त

No comments:

Post a Comment