Update [27/4, 11:47] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- आज मन की बात की शुरुआत पहलगाम की आतंकी घटना से की उन्होंने इस घटना में मृतक लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना के गुनहगारों को और इसमें शामिल लोगों को छोड़ नहीं जाएगा ।
दुनिया के ग्लोबल लीडर भारत के साथ
आज मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम की जो घटना हुई है, इस घटना से पूरी दुनिया दुनिया के ग्लोबल लीडर आज भारत के साथ है । उन्होंने कहा कि इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने भारत के साथ इस मौके पर खड़े रहने की बात कही है । उन्होंने कहा कि पूरे भारत नागरिकों मैं इस घटना को लेकर जो आक्रोश है और जो संवेदनाएं हैं वह हमारी सबसे बड़ी ताकत है जब हम इस आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और आपकी यही ताकत से इस आतंकवाद की घटना को अंजाम देने वाले उन गुनहगार को जो इसमें शामिल है और जो इसके साजिश करता है किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे
डॉ क्स्तूरी रंजन को किया जाए
पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले हमने देश के महान वैज्ञानिक डॉ० के. कस्तूरीरंगन जी को खो दिया है। जब भी कस्तूरीरंगन जी से मुलाकात हुई, हम भारत के युवाओं की प्रतिभा, आधुनिक शिक्षा, अंतरिक्ष विज्ञान ऐसे विषयों पर काफी चर्चा करते थे। विज्ञान, शिक्षा और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाई देने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके नेतृत्व में ISRO को एक नई पहचान मिली।
उन्होंने कहा कि डॉ. के. कस्तूरीरंगन जी ने देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार करने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। डॉ० कस्तूरीरंगन, 21वीं सदी की आधुनिक जरूरतों के मुताबिक दूरगामी शिक्षा का विचार लेकर आए थे। देश की निःस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
आज भारत के वैज्ञानिकों का लोहा दुनिया मान रही है
उन्होंने भारत की वैज्ञानिकों की बात करते हुए कहा कि एक समय था जब हमारे वैज्ञानिक साइकिल और बैलगाड़ी में स्पेस के लिए सामान ले जाते देखे जा सकते हैं लेकिन आज दुनिया के जितने भी वैज्ञानिक संस्थाएं हैं वह भारत के वैज्ञानिकों से सलाह ले रही है। इसलिए डॉ कस्तूरी रंजन के योगदान को जो उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में दिया था उसको भूल नहीं जाएगा
No comments:
Post a Comment