सिटी मजिस्ट्रेट के रूम में अधिवक्ता को टेबल पर गिरकर पिटा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 6, 2025

सिटी मजिस्ट्रेट के रूम में अधिवक्ता को टेबल पर गिरकर पिटा

 झांसी कोर्ट में अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट के कमरा नंबर 19 में एक व्यक्ति ने अधिवक्ता को टेबल पर गिरा कर लाठी डंडों से पीट दिया 


 Updat [6/4, 11:41] Anurag Dixit:pratham today

 झांसी :सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में एक वकील को दूसरे वकील के जूनियर ने जमकर पीटा. लात-घूसे मारे, फिर टेबल पर गिराकर लाठी-डंडे से मारा. हंगामे की आवाज सुनकर बचाने पहुंचे दूसरे वकीलों से भी मारपीट की. घटना के समय कोर्ट में मौजूद कुछ चश्मदीद वरिष्ठ वकीलों ने कोर्ट में हुई इस तरह की घटना को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

 खुद को बता रहा था वकील का जूनियर 

वकील नितिन शर्मा ने बताया कि पड़ोस के तपन सिंह एक मामले में जमानत के लिए आए थे. कोर्ट में मैं धारा 151 की जमानत के लिए खड़ा था. तभी एक व्यक्ति आया और खुद को वकील रामकिशोर का जूनियर बताने लगा. उसने कहा कि तपन सिंह की जमानत मैं ही कराऊंगा, क्योंकि में धारा 151 की जमानत कराने का एक्सपर्ट हूं और यहां की सारी जमानत में ही कराता हूं. मैंने पैरवी कराने से मना किया, तो उसने मेरे साथ कोर्ट में मारपीट शुरू कर दी.

दरअसल सिटी मजिस्ट्रेट के नंबर 19 में मौजूद थे, जहां एक वकील को किसी व्यक्ति ने कोर्ट के अंदर पीट दिया. ये गलत है. उन्होंने बताया कि आरोपी वकील नहीं है. उसका रजिस्ट्रेशन तक नहीं है और न ही उसको अधिवक्ता संघ की ओर से मान्यता है. वह बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ को ध्यान देना चाहिए कि ऐसे लोग कोर्ट में वकील बनकर घूम रहे हैं और सारे अधिवक्ता संघ की इज्जत खराब कर रहे हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए. नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों की तरफ से शिकायती पत्र मिला है. जांच की जा रही है. इसी आधार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

 बीच बचाओ करने आए वकील को भी नहीं बक्शा

इस दौरान वहां मौजूद एक वकील भी आवाज सुनकर कोर्ट रूम में आए. बचाने की कोशिश की तो उनको भी पीट दिया गया. पीड़ित वकील ने कहा कि मुझे पीटने वाला युवक कोई वकील नहीं है. फर्जी तरह से वह न्यायालय में घूमता है.

 कुछ समय से कुछ वकील क्लाइंट के चक्कर में करते हैं मारपीट 

घटना के वक्त मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश पुरोहित ने बताया कि वह पिछले 17 साल से झांसी कोर्ट में वकालत कर रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि कुछ वकील क्लाइंट को अपनी तरफ करने के लिए एक दूसरे से मारपीट करने लगे हैं.




No comments:

Post a Comment