Update [6/4, 09:44] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडेजबलपुर :- रांझी थाना परिसर में ईसाई समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। साधारण मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज होने के कारण पुलिस ने उन्हें थाने से ही जमानत दे दी। कानूनी व्यवस्था के कारण पुलिस आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है।
दरअसल, 31 मार्च को हिंदूवादी धार्मिक संगठनों के लोगों ने दो बसों को रोकने के बाद सवारियों सहित रांझी थाना लेकर पहुंचे थे। बसों में मंडला से धार्मिक यात्रा पर आए ईसाई समाज के लोग सवार थे। संगठन के लोगों का आरोप था कि मंडला से आदिवासी वर्ग के लोगों को धर्मांतरण करवाने के लिए जबलपुर लाया गया था। इस दौरान संगठन के लोगों ने थाने में जमकर हंगामा मचाया था। इसी दौरान थाना परिसर में पहुंचे ईसाई धर्मगुरुओं के साथ हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की थी। साथ ही घटना का वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर किया था इसी समुदाय में प्रदर्शन
घटना के विरोध में ईसाई समुदाय के लोगों ने मंगलवार 1 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने दो ईसाई धर्मगुरुओं के साथ मारपीट करने और घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था। गुरुवार को घटना का विरोध लोकसभा और केरल विधानसभा में हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
वीडियो के आधार पर चिन्हित किया लेकिन नाम उजागर नहीं किए गए हैं
सीएसपी रांझी सतीश कुमार साहू ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन व्यक्तियों को आरोपी के तौर पर चिन्हित किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351, 115 तथा 296 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, अपराध में अधिकतम सजा सात वर्ष से कम होने के कारण उन्हें थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कानून व्यवस्था के कारण आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं।
हिंदू संगठन ने थाने पहुंचकर किया विरोध
एफआईआर दर्ज किए जाने का हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर विरोध किया। एक महिला कार्यकर्ता ने ईसाई धर्मगुरुओं के खिलाफ शिकायत दी है। थाना परिसर में कार्यकर्ता ने नारेबाजी की और इसके बाद रांझी मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment