पाटन थाना अंतर्गत नुनसर में पकड़ी गई नकली खाद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 24, 2025

पाटन थाना अंतर्गत नुनसर में पकड़ी गई नकली खाद




Update [24/4, 12:33] Anurag Dixit pratham today: 

 प्रथम टुडे जबलपुर:-  सूत्रों के अनुसार वाहन चेकिंग के समय जब चौकी प्रभारी विपिन तिवारी वहां की चेकिंग कर रहे थे तभी  बोरियां तिरपाल से ढकी कुछ पिकअप वाहन में  रखी हुई थी । जब पिकअप वाहन को रोक कर ट्रिपल को हटाया गया तो उसमें खाद की बोरियां रखी हुई थी । चौकी प्रभारी द्वारा यह पूछने पर यह खाद की बोरियां कहां से आ रही हैं और कहां जा रही हैं कहा जाता है उसे पर ड्राइवर और साथ में बैठा एक व्यक्ति घबरा गया और संतोष जनक जवाब नहीं दे पा रहा था । जिस पर कहा जाता है जब बोरियां को चेक किया गया तो प्रथम दृष्टि यह नकली खाद जिस पर इफको कंपनी का टैग लगा हुआ था यह नकली लग रही है । चौकी प्रभारी द्वारा तुरंत वहान को जप्त करते हुए, प्रशासनिक विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है


No comments:

Post a Comment