Update [26/4, 13:01] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- विधायक के भाई के जन्मदिन पर हर्ष फायर को लेकर आस्सु खान के ऊपर जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था । जिसको लेकर करीब कोतवाली थाने में 3 घंटे तक विधायक लखन घनघोरिया स्वयं अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे । आस्सु खान के 170 बीएनएस की धारा के तहत कार्यवाही की गई थी जिसमें उसै एसडीएम के द्वारा दूसरे दिन जमानत दी गई थी ।
उसके अगले ही दिन या कह सकते हैं दो दिन बाद इस जन्मदिन का एक और वीडियो पुलिस के हाथ लगा था । जिसमें दो लोगों द्वारा और हर्ष फायर किए गए थे सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों लोगों द्वारा भी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किए गए थे ।
इन दो लोगों के नाम है, बिस्सु सोनी और पारस जैन
इन लोगों द्वारा भी विधायक के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन पर एक ने 12 बोर की बंदूक से और एक ने 12 बोर की पंप गन लाइसेंसी से किए थे हर्ष फायर , पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी सार्वजनिक स्थल पर हर्ष फायर करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । जिसमें पुलिस द्वारा 288 बिएनएस धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया गया है
No comments:
Post a Comment