मानव टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी निकिता और ससुर नरेंद्र शर्मा अहमदाबाद से गिरफ्तार किया
Update [5/4, 09:50] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे UP:-- आगरा सदर पुलिस ने यह गिरफ्तारी घटना के करीब 40 दिन बाद गुजरात के अहमदाबाद से की. दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी.
अहमदाबाद में काट रहे थे फरारी
पिता और बेटी अहमदाबाद में छिपकर फरारी काट रहे थे. दोनों के बारे में इनपुट मिलने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है. एसीपी सदर विनायक भोंसले ने बताया कि निकिता और नृपेंद्र को लेकर पुलिस टीम आज आगरा पहुंचेगी. मामले में 13 मार्च को निकिता की मां और बहन को भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों पहले से ही जेल में हैं.
सदर थाना क्षेत्र में स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड नरेंद्र कुमार शर्मा के इकलौते बेटे मानव शर्मा का शव 24 फरवरी को मिला था. मानव टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर मुंबई में तैनात थे. मानव अपनी पत्नी निकिता शर्मा को 23 फरवरी की शाम उसके मायके बरहन में छोड़ने गए थे. इसके बाद उसी रात आगरा में अपने घर डिफेंस कॉलोनी पहुंचे. इसके बाद मोबाइल में एक वीडियो बनाया था.
वीडियो में पत्नी के अफेयर की चर्चा हुआ वायरल
वीडियो में उसने आत्महत्या के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया था. सुसाइड के लिए परिवार से माफी मांगी थी. कहा था कि प्लीज मर्दों के बारे में कोई बात करें.वीडियो में पत्नी के अफेयर की बात भी कही थी. इसके बाग आत्महत्या कर ली थी. मानव की बहन आकांक्षा ने 27 फरवरी को मानव के मोबाइल में ये वीडियो देखा तो पुलिस को सूचना दी.
मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने सदर थाने में बहू निकिता शर्मा, उसके पिता नृपेंद्रशर्मा के अलावा निकिता की मां और बहनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. सदर थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
28 फरवरी को पुलिस ने जांच के बाद दर्ज किया था मुकदमा
28 फरवरी से ही फरार हो गई थी निकिता :टीसीएस मैनेजर की आत्महत्या से पहले का वीडियो वायरल होने पर पत्नी निकिता शर्मा, उसके पिता और परिजन 28 फरवरी की सुबह ही लापता हो गए. सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में संभावित जिलों के साथ ही प्रयागराज में भी दबिश दी. इसके बावजूद आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. निकिता के पिता ने 6 मार्च को हाईकोर्ट में याचिका दायर करके मुकदमा निरस्त करने और अग्रिम जमानत की मांग की थी.
सदर पुलिस ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की. 12 मार्च को हाईकोर्ट ने इस मामले में निकिता के पिता की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद से ही सदर थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबतोड़ दबिश दे रही थी. पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराए थे.
अभी भी सदमे में है मानव का परिवार
परिवार :मानव शर्मा की बहन आकांक्षा शर्मा का कहना है कि मानव की मौत ने माता-पिता को तोड़ दिया है. वह रोजाना मानव को याद करते हैं. भाई अपनी जान नहीं देता, उसे मजबूर किया गया. भाई को इंसाफ दिलाने के लिए वह कोर्ट में ठोस पैरवी करेंगे. एसीपी सदर विनायक भोंसले ने बताया कि निकिता को कई बार बयान के लिए बुलाया. मगर, वो नहीं आई. इसके बाद पुलिस टीमें उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थीं. दोनों के अहमदाबाद में छिपे होने की सूचना मिली तो पुलिस टीम वहां पर गई थी.
No comments:
Post a Comment