- Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 25, 2025


पीड़ित पति ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से मिलकर अपनी पत्नी की जान को खतरा है, लगाई गुहार



Update [25/4, 14:59] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर  :--  साहब मेरी पत्नी को ससुराल वाले अपहरण कर ले गये उसकी जान को खतरा है। पत्नी के घर वालों से बघराजी चौकी पुलिस पुलिस के सामने उसका अपहरण कर लिया । अब वह मिल नहीं रही है और वह किन  हालतों में है कुछ पता नहीं चल रहा। मेरी मदद कीजिये साहब...

ये शिकायत ले कर बघराजी निवासी समीर खान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। एसपी ऑफिस में समीर ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा से शिकायत में बताया कि 25 मार्च को चंदिया की रहने वाली रूखसार खान से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से ही उसके घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, और बार-बार उसे घर वापस बुलाने के बहाने बनाते रहे। वह घर नहीं जाना चाहती थी। उसे मारने की धमकियां भी देते रहे। विगत दिवस रूखसार के परिजनों ने उसकी शिकायत बघराजी पुलिस चौकी में की। इसके पहले ही पुलिस से सांठगांठ कर ली। पुलिस ने समीर और रूखसार को चौकी में बयान देने के लिये बुलाया और जबरदस्ती रूखसार को कार में बैठाकर ले गये।

पुलिस पर लगाये आरोप-

समीर ने बघराजी चौकी पुलिस पर आरोप लगाते हुये एएसपी को बताया कि दोनों के परिवार चौकी पहुंचे थे। थाने में उसके साथ मारपीट की गई। मामले को सुलझाने की बजाए पुलिस कर्मियों ने बिना मामला समझे एक पक्षीय कार्रवाई कर दी और दूसरे पक्ष ने उसके घरवालों पर आंख में मिर्ची डालकर रूखसार को जबरदस्ती उसके घर वालों के साथ भेज दिया। वह चिल्लाती रही, लेकिन पुलिस वालों के सामने रूखसार को उसके घरवाले जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गये। 

एसपी ऑफिस में दर्ज कराए थे बयान-

शादी के बाद समीर और रूखसार ने अपने परिजनों से सुरक्षा के लिये कुछ माह पहले एसपी ऑफिस से मदद की गुहार लगाई थी और बयान दर्ज कराए थे। जिसमें रूखसार ने एसपी को बताया था कि वह समीर के साथ रहना चाहती है और अपनी मर्जी से विवाह किया है। उसके बावजूद ने पुलिस ने मदद नहीं की। 

अपहरण का वीडियो आया सामने-

रूखसार के उसके ही परिजनों द्वारा अपहरण करने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किस तरह उसके परिजन उसे जबरदस्ती कार में बैठा रहे हैं। वह चिल्ला रही है लोग रास्ते में रूक कर घटना को देख रहे हैं। लेकिन एक भी पुलिस कर्मी वहां नहीं दिख रहा। 

दोषी मिले तो पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई-


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने कहा है कि समीर ने जो आरोप लगाए हैं इसकी जांच की जा रही है। यदि पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध पायी गई तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी

[

No comments:

Post a Comment